छुट्टियों के सीज़न में हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है। हफ्ते भर काम करने के बाद हर कोई वीकेंड में अच्छे हिल स्टेशन पर जाकर आराम करना चाहता है। ऐसे में अपने वीकेंड को अगर आप भी ख़ास बनाना चाहते हैं तो आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जा सकते हैं।
हिमालय की शानदार वादियों में मौजूद शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। वहीं, शिमला का नाम देश की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भी शामिल है। शिमला हर नेचर लवर के लिए एक पर्फेक्ट जगह है। यहां एडवेंचर एक्टिविटीज़ के साथ आप लज़ीज हिमाचली खाने का आनंद भी ले सकते हैं। हिमाचल की सुंदर पहाड़ियों का आनंद लेने के साथ आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी/ स्नोफॉल का आनंद भी ले सकते हैं। तो अगर आप शिमला जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को ज़रूर पड़ें। इसमें हम आपको शिमला कैसे जाएं, कहां घूमें, क्या खाएं इत्यादि के बारे में बताएंगे।
द रिज
द रिज शिमला का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यह शिमला के दिल यानी माल रोड पर मौजदू है। द रिज से आप माल रोड, स्कैंडल प्वॉइंट, लक्कड़ बाजार भी देख सकते हैं। द रिज में हर साल अप्रैल और मई के महीने में समर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है। जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं। यही नहीं द रिज में आप कैफे, बुटीक और रेस्तरां पर भी जा सकते हैं यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है।
माल रोड
अगर आप शिमला जा रहे हैं तो माल रोड घूमना न भूलें। माल रोड का सुंदर नज़ारा आपका दिल जीत लेगा। यहां आप शॉपिंग, मनोरंजन के साथ साथ लज़ीज़ खाने का भी स्वाद चख सकते हैं। यहां कई शानदार शॉप, कैफे, थिएटर और रेस्तरां मौजूद हैं। यहां आप हिमाचल का फेमस फूड सिड्डू और मोमस को खा सकते हैं। साथ ही माल रोड पर मौजूद फेमस त्रिशूर बेकरी में आप टेस्टी पेस्ट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।
जाखू हिल स्टेशन
शिमला में घूमने की फेमस जगहों में से एक है जाखू हिल स्टेशन जैसे जाखू मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। अल्पाइन के खूबसूरत पेड़ों से घिरी यह जगह समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां शिमला का फेमस जाखू मंदिर है जिसमें हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर के बारे में यह धारणा है कि यह वही जगह है जहां पर संजीवनी बूटी लाते समय भगवान हनुमान ने थोड़ी देर आराम किया था। जाखू हिल के टॉप पर पहुंचने के लिए आपको ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन यहां पहुंच कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
क्राइस्ट चर्च
शिमला का क्राइस्ट चर्च पूरे देश में फेमस है। न्यू-गोथिक आर्किटेक्सचर का यह शानदार नमूना पेश करता है। इस चर्च का निर्माण 1857 में कराया गया था। यह चर्च माल रोड और द रिज पर स्थित है। इसे शिमला के फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। इस चर्च की खूबसूरती दिन में जितनी अच्छी लगती है उतनी ही रात में लाइट्स के बीच इनकी रौनक बढ़ जाती है। सनी हुई ग्लास की खिड़कियां, पीतल की घंटी और ऊंचे टावरों के साथ, यह चर्च शिमला की खूबसूरती चांद लगा देता है। यह चर्च सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे तक खुलता है। आप शिमला आएं तो क्राइस्ट चर्च ज़रूर जाएं।
काली बाड़ी मंदिर
शिमला में जितने हिल स्टेशन है उतने ही धार्मिक स्थल भी है। यहां पर काली बाड़ी के नाम से मशहूर देवी काली को समर्पित मंदिर है। काली बाड़ी मंदिर का निर्माण 1845 में हुआ था साथ ही इस मंदिर को श्यामला के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत है। सर्दियों के टाइम पर बर्फ से ढका यह मंदिर और भी खूबसूरत लगता है। यह मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है।
टॉय ट्रेन
अगर आप शिमला के सुंदर नज़ारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो टॉय ट्रेन पर एक बार सवार होना न भूलें। कालका से शिमला तक चलने वाली यह ट्रेन हिमालय के घाटियों को आपके सामने लाती है। ट्रेन में बैठकर आप शिमला के घुमावदार और सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। 96 किलोमीटर की यात्रा में यह ट्रेन 20 स्टेशन, 103 सुरंगे और 800 पुलों से गुजरती है। इसमें बैठने के लिए पहले से ही बुकिंग करनी पड़ती है, जिसकी कीमतें 65 से 500 रुपये तक हो सकती हैं।
कुफरी में एडवेंचर
शिमला से दूर जाकर या फिर एडवेंचर के शौकीन होने पर आप कुफरी का भ्रमण कर सकते हैं। शिमला से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित कुफरी के लिए कई सारी कैब मिल जाती हैं। यहां पर आप रोप क्लाइमिंग, जिप लाइन, और सेब के बगीचे देख सकते हैं, जिनके लिए आपको पर्ची कटवानी करनी होगी, जिसका किराया लगभग 1500 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।
शिमला जाने का सही समय
आप शिमला को पूरे साल घूम सकते हैं, लेकिन यदि आपको बर्फबारी पसंद है तो जनवरी से मार्च महीने में यहां जाना चाहिए। अप्रैल से जून तक भी आप शिमला की सैर कर सकते हैं, जब मौसम सुहावना और ठंडा रहता है।
कैसे पहुंचें शिमला?
बस: आप दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य महानगरों से शिमला के लिए सीधी बस सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
ट्रेन: अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो कालका स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है।
फ्लाइट: शिमला का अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन आप जुबरहट्टी एयरपोर्ट के द्वारा या तो जाकर या चंडीगढ़ के एयरपोर्ट से आसानी से शिमला पहुंच सकते हैं।
शिमला जाने से पहले ये बातें ध्यान में रखें:
1. ज्यादा चलने के लिए तैयार रहें: शिमला को पैदल खोजना बेहद आनंददायक होता है, इसलिए आपको चलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
2. मॉल रोड के पास होटल बुक करें: बजट में रहने के लिए, महंगे होटलों की बजाय मॉल रोड के पास होटल बुक करें।
3. गर्म कपड़े लेकर जाएं: शिमला में ठंड रहती है, इसलिए गर्म कपड़ों का साथ ज़रूरी है।
4. जांच-परख करें: एडवेंचर और अन्य गतिविधियों के लिए पूरी जानकारी लें और बार्गेनिंग में माहिर बनें।
शिमला की यात्रा आपके लिए यादगार बन सकती है। इसके साथ-साथ, मनाली, कुल्लू, कसौल, और अन्य हिमाचल के शहरों के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ट्रैवल से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए, मन घुमक्कड़ को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक पर फॉलो करें।